भागलपुर के पति-पत्नी ने BPSC में पाई सफलता: पति UPSC की तैयारी कर रहे थे, पत्नी TCS में जॉब; दोनों की मेहनत BPSC 64वीं में एकसाथ रंग लाई
भागलपुर के पति-पत्नी ने BPSC में पाई सफलता: पति UPSC की तैयारी कर रहे थे, पत्नी TCS में जॉब; दोनों की मेहनत BPSC 64वीं में एकसाथ रंग लाई
Husband and wife of Bhagalpur got success in BPSC:Husband was preparing for UPSC, wife job in TCS; The hard work of both brought color together in BPSC 64th
Bhagalpurone day before
Husband was preparing for UPSC, wife job in TCS; Both their hard work paid off together in BPSC 64th. Bhagalpur, Bhagalpur - Dainik BhaskarManish Bhardwaj and his wife Rajbala Singh. (file photo)The son and daughter-in-law of the same family in Nonsar village of Sultanganj Vidhan Sabha of Bhagalpur have cleared the 64th BPSC examination. Mithilesh Kumar Singh's son Manish Bhardwaj has been selected for the post of SC-ST Welfare Officer while his wife Rajbala Singh has been selected for the post of Supply Inspector.
मनीष भारद्वाज ने बताया कि इस सफलता का श्रेय ईश्वर, माता-पिता, चाचा और उनके भाई को जाता है। उन्होंने भागलपुर के तिलकामांझी विश्वविद्यालय से बीएससी स्नातक की पढ़ाई की है। उसके बाद वे UPSC व BPSC की तैयारी कर रहे थे. आगे UPSC की तैयारी करते रहेंगे. लक्ष्य आईएएस बनने का रखा है।
पत्नी राजबाला सिंह ने बताया कि यह उनका पहला प्रयास था. उन्होंने बताया कि आगे वो बिहार प्रशासनिक सेवा में कार्य करना चाहती हैं। अभी TCS के मुंबई ऑफिस में कार्यरत हैं। उनकी पढ़ाई महाराष्ट्र के नागपुर से हुई है। उन्होंने एमफार्मा की पढ़ाई की हुई है।
मिथिलेश कुमार सिंह कृषक हैं जबकि माता वीणा सिंह गृहणी हैं। वीणा सिंह ने बताया कि हमारे पुत्र एवं पुत्रवधु की सफलता पर हमलोग काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि परिश्रम का फल मीठा होता है।

Comments
Post a Comment